रायपुर

बैंक कर्मियों से 14 लाख लूट, दो फरार
07-Dec-2025 10:22 PM
बैंक कर्मियों से 14 लाख लूट, दो फरार

रायपुर, 7 दिसंबर। राजधानी के टाटीबंध पार कुम्हारी में बैंक कर्मियों से 14 लाख रुपए लूट लिए गए। ये बैंक कर्मी एटीएम में रकम लोग करने जा रहे थे कि कपसदा गांव के पास दो बाइक सवारों ने लूटा। ये लोग सडक़ पर गिरे पड़े थे। इनकी मदद के लिए कैश वैन में सवार बैंक कर्मी उतर उनके पास गए तो लोग रकम से भरा बैग ले भागे। इसकी सूचना पर पुलिस ने आसपास के थाना पुलिस को सूचना देकर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट