रायपुर
इंडिगो संकट पांचवें दिन भी जारी, एयरपोर्ट पर सन्नाटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। रायपुर समेत देश भर में पांचवें दिन रविवार को भी इंडिगो संकट बरकरार है। आज भी सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्री फंस गए हैं । रायपुर एयरपोर्ट में तो सन्नाटा पसरा हुआ है। गिनती के लायक यात्री परिजन एयरपोर्ट पहुंच पूछताछ कर लौटने मजबूर हैं।
यहां मिली जानकारी अनुसार आज इंडिगो की 250 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की गईं हैं। इनमें रायपुर सेक्टर की मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बंगलुरू, इंदौर, भुवनेश्वर कोलकाता, लखनऊ की उड़ान शामिल हैं। इंडिगो के माना एयरपोर्ट काउंटर पर पहुंचे यात्रियों को किसी भी तरह का विकल्प नही दिया या बताया जा रहा है।
इंडिगो की वजह से कैट के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य विफल
रायपुर, 7 दिसंबर। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमेन जितेंद्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, वासु मखीजा, भरत जैन, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की भारी अव्यवस्था ने पूरे देश में तीव्र आक्रोश पैदा कर दिया है। देशभर के हज़ारों यात्रियों को हवाई अड्डों पर अपमानजनक, तनावपूर्ण और अत्यंत अव्यवस्थित परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
पारवानी ने बताया कि कैट द्वारा दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से सैकड़ों व्यापारी नेता शामिल होने वाले थे, लेकिन इंडिगो की भारी परिचालन विफलता के कारण लगभग हर व्यापारी नेता घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसा रहा। उन्होंने कहा, सम्मेलन आयोजित करने का पूरा उद्देश्य ही विफल हो गया।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि यह कोई एक-दो घटनाएँ नहीं हैं, बीते दो दिनों में हज़ारों यात्री गंभीर रूप से परेशान हुए हैं। लोगों ने पूर्ण कुप्रबंधन की शिकायत की है, स्टाफ की ओर से कोई जानकारी नहीं, कोई सहायता नहीं, बुनियादी सुविधाओं का अभाव और बिल्कुल भी जवाबदेही नहीं। बच्चों वाले परिवार, व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक, मरीज और पेशेवर लोग घंटों फंसे रहे, जिसे लेकर उन्हें गंभीर मानसिक तनाव, शारीरिक कष्ट और महत्वपूर्ण बैठकों, फ्लाइटों व अन्य प्रतिबद्धताओं के छूट जाने से काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।


