रायपुर

18 को डाक अदालत; ग्राहकों की शिकायतों पर होगा प्रत्यक्ष समाधान
07-Dec-2025 8:12 PM
18  को डाक अदालत; ग्राहकों की शिकायतों पर होगा प्रत्यक्ष समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 दिसंबर। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमण्डल, रायपुर द्वारा परिमण्डल स्तर पर डाक अदालत आयोजित की जाएगी। यह अदालत 18 दिसम्बर  (गुरुवार) को शाम 4 बजे प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी।इसमें डाक ग्राहकों की विभिन्न श्रेणियों की शिकायतों—जैसे डाक वस्तुओं का वितरण, काउंटर सेवाएँ, लघु बचत योजनाएँ (आर.डी., बचत बैंक, बचत पत्र आदि), रजिस्ट्री, व्ही.पी. पार्सल, एक्सप्रेस पार्सल, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा—का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतें, यदि कोई हो, तो संबंधित प्रकरण का पूर्ण विवरण सहित 16 दिसम्बर  को दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल में प्रस्तुत करें।


अन्य पोस्ट