रायपुर

प्रसूता को दिए सिरप में मांस का टुकड़ा, 48 शीशी जब्त कर लैब भेजा, सीएमएचओ ने की थी खरीदी
07-Dec-2025 8:11 PM
प्रसूता को दिए सिरप में मांस का टुकड़ा, 48 शीशी जब्त कर लैब भेजा, सीएमएचओ ने की थी खरीदी

देवपुरी हमर अस्पताल का मामला, उपयोग पर रोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 दिसंबर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जान से खिलवाड़ के मामले कम नहीं हो रहे। कुछ दिनों पहले अमानक दवाओं पर रोक लगाने का सिलसिला जारी रहने के बाद बीजापुर में आंखों के आपरेशन में लापरवाही बरती गई थी। अब राजधानी के अस्पताल में एक नया मामला उजागर हुआ है। सरकारी अस्पताल से मिली सिरप की बोतल में मांस का टुकड़ा निकला। यह मांस का टुकड़ा कैलसिड कंपनी की कैलिश्यम सिरप की बोतल से निकला। यह सिरप

देवपुरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र में प्रसूता को दिया गया था।प्रसूता का पति सिरप की बोतल लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यह सिरप दवा निगम से खरीदी गई थी। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक ने जांच की बात कही है।

रविवार सुबह औषधि विभाग की टीम अस्पताल पहुंची।और  स्टोर से 48 शीशी सिरप को जब्त किया। इसे जांच के लिए लैब भेजने की जानकारी दी गई है। यह दवा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ के द्वारा जिला स्तर पर खरीदकर राजधानी जिले के सभी प्राथमिक, सामूदायिक और शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में सप्लाई की गई थी। अब इसके बाद सीएमएचओ ने  इस सिरप के पूरे बैच के विक्रय, वितरण और आपूर्ति पर रोक लगा दी है।  अब तक दवा निगम के द्वारा राज्य स्तर पर दवा खरीदी में घटिया सप्लाई के मामले सामने आते रहे हैं। जिला स्तर पर खरीदी का यह पहला मामला बताया गया है।

 


अन्य पोस्ट