रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। मौसम विभाग ने रविवार सुबह प्रदेश के आधे इलाके यानी 16 जिलों में अगले 72 घंटों (7-9 दिसंबर) के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें केसीजी, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव ,बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, कवर्धा, मुंगेली, कोरबा,जीपीएम, कोरिया, एमसीबी,सरगुजा, जशपुर,और सूरजपुर-बलरामपुर के एक दो इलाके में शीतलहर चलेगी।
विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद ठंड में कमी आ सकती है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में और सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में भी ठंड का असर बढ़ा है। पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया है। शीतलहर के कारण सुबह और रात के समय सडक़ों पर सन्नाटा नजर आ रहा है।
उधर, मैनपाट में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल रही हैं। अम्बिकापुर में 4-6 डिग्री, रायपुर में 12-13 डिग्री और दुर्ग में 9-11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। पिछले तीन से चार दिनों में इन क्षेत्रों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है।


