रायपुर
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत हेरोइन (चि_ा) सप्लायरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 आरोपियों के कब्जे से लगभग 400 ग्राम हेरोइन (चि_ा), जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख है, जप्त किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 01 हुंडई अल्काजऱ कार, 04 बाइक एवं 10 मोबाइल फोन कुल कीमत लगभग ?1 करोड़ 03 लाख जप्त किए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर एवं आजाद चौक में धारा 21 (बी), 21 (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 111 बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस इसे बड़ा ड्रग नेटवर्क बता रही है। ये सभी
4 अलग अलग नेटवर्क से जुड़े हैं ।पंजाब से ड्रग्स खरीद कर रायपुर में सप्लाई की जा रही थी।पाकिस्तान का ड्रग्स नेटवर्क पकडऩे के बाद ये 4 नए नेटवर्क राजधानी में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे।
एस?एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि अगस्त 2025 में हुई पूर्व बड़ी नारकोटिक्स कार्रवाई के पश्चात रायपुर पुलिस द्वारा जिले में नशे के व्यापार के बदलते स्वरूप पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि जहां पूर्व में कुछ सीमित बड़े सप्लायर पंजाब से मादक पदार्थ मंगाकर आपूर्ति करते थे, वहीं अब गिरोह के विघटन के बाद अनेक छोटे नेटवर्क स्वयं पंजाब जाकर कम मात्रा में चिट्टा लाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय करने लगे हैं। इस परिवर्तित कार्यप्रणाली पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा 04 समानांतर किंतु इंटरकनेक्टेड ड्रग नेटवर्क ध्वस्त किए गए हैं— 1. कमलेश अरोड़ा उर्फ लाली नेटवर्क कमलेश अरोड़ा पंजाब एवं दुर्ग-भिलाई के बड़े सप्लायरों के लिए फ्रंट के रूप में कार्य करता था। पूरा लेन-देन नकद में करता था। उसके द्वारा धमतरी, बालोदबाज़ार एवं जगदलपुर में सप्लाई किया जाता था।


