रायपुर

अमीन भर्ती, 39 में से 23 हजार ने ही दी परीक्षा
07-Dec-2025 8:02 PM
अमीन भर्ती, 39 में से 23 हजार ने ही दी परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 दिसंबर। व्यापमं ने रविवार को जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा  प्रदेश के 18 जिलों में आयोजित की। इसमें युवकों के साथ युवतियां भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।यह परीक्षा रायपुर के 106 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। जिसमें 37,889 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 62 प्रतिशत यानी 23 हजार ने ही परीक्षा दी।

वहीं व्यापमं की वजह से कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। दरअसल, प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का पता लोकेशन गलत दिए जाने से अभ्यर्थी शहर के एक स्कूल से दूसरे स्कूल भटकते रहे और इसमें प्रवेश का समय खत्म होने से केंद्राध्यक्षों ने प्रवेश देने से इंकार कर दिया। एक केंद्र सुंदर लाल शर्मा हायर सेकंडरी स्कूल सुंदर नगर का लोकेशन अमलेश्वर दर्शाया गया था। अभ्यर्थी और पालक वहां पहुंचे तो सुंदर नगर स्कूल बताया गया। वहां लौटने पर एंट्री टाइम खत्म कहकर परीक्षा से वंचित किया गया। इस केंद्र में करीब दो दर्जन परीक्षा नहीं दे सके। इन अभ्यर्थियों ने पार्षद के जरिए कलेक्टर से संपर्क किया लेकिन उन्होंने भी अनुमति नहीं दी। बीते दो तीन महीने से कोचिंग के साथ तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों ने  व्यापमं  की गलती से वंचितों को दोबारा अवसर देने सांसद से मिलने की बात कही है ।

ये पाबंदियां लगाई गई थीं

 हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने जाए एवं काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित था । परीक्षार्थी बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर पहन सकते हैं, स्वेटर हेतु रंग और आधे बांह का बंधन नहीं है लेकिन सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतार कर चेक किया गया द्य परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचने वालों का फ्रिस्किंग  एवं सत्यापन किया गया। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करने कहा गया।उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति दी गई।


अन्य पोस्ट