रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। स्वर सप्तक संस्था द्वारा शनिवार शाम मुक्ताकांशी मंच में संगीतकार बप्पी लहरी के स्मृति में सुरमयी संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष नान ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण के साथ किया। अंचल के संगीतकार बाबला बागची (छईया भुईयां फील्म के संगीतकार) को साथ में लाहोटी मित्र मंडल के लक्ष्मीनारायण लाहोटी एवं धून फॉउंडेशन के अजय आडवानी को भी सम्मानित किया गया। बिलासपुर से वंदिता साहू, राजनांदगांव से वैष्णवी रंगारी के साथ शहर के नवोदित एवं प्रतिभाशाली गायकों ने एक से बढक़र एक गीतों को प्रस्तुत किया। दिनेश वर्मा ने चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, ओम प्रकाश ने साथी रे गम नहीं करना, रोली साहू ने कोई यहां अहा नाचे-नाचे, भूमि सागर ने जिमी जिमी आजा-आजा, आदित्य कर्मोकर ने याद आ रहा है तेरा प्यार सहित 24 गानों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के अंत में सभी गायक एवं वादक कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। स्वर सप्तक संस्था के संयोजक उदय दास ने बताया कि विगत 17 वर्षों से निरन्तर सांगितिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं ।


