रायपुर

अडाणी पावर प्लांट में चोरी, 5 गिरफ्तार
07-Dec-2025 7:32 PM
अडाणी पावर प्लांट में चोरी, 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 दिसंबर। बीते सप्ताह खरोरा के रायखेड़ा स्थित अडाणी पावर प्लांट से लाखों के तांबे के केबल वायर चोरी करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों मूलत: तरनतारन पंजाब निवासी है और यहां चिचोली में किराए के मकान में रह रहे थे।

कंपनी की ओर से  स्टोर इंचार्ज ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह बीते सोमवार को 11 बजे वार्ड 4 का चेकिंग करने पर वहां रखे विद्युत केबल लगभग 5,800 मीटर अनुमानित कीमत 3,45,000 रूपये नहीं था। पुलिस मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी। इस दौरान  संदीप सिंग, राहुल सिंग, दविन्दर सिंग दलप्रीत सिंग, बलविंदर सिंग को हिरासत में लेकर पूछताछ की ।

उन्होंने बताया कि सभी 30 नवंबर को सुबह लगभग 05:00 बजे यार्ड में आरी ब्लेड व वायर कटर लेकर अंदर घुसे और टुकड़ा-टुकड़ा करके केबल वायर को काट  उपरी कवर को काटकर निकाल दिया। उसके बाद चोरी कर भाग निकले । इसमें  105 किलोग्राम तांबा  कीमत 2.10 लाख रूपए  है। उनकी स्वीकारोक्ति पर गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट