रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। बीते दिनों राजधानी रायपुर और उसके आसपास के इलाके में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर ने सून मकान का ताला तोडक़र वहां से 1.47 लाख के नगदी, जेवर और घर का सामान ले गए। अभनपुर और राखी थाना में मामला दर्ज हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गेश सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सिंचाई कालोनी बकतरा में रहता है। 3 दिसम्बर 2025 के सुबह 11 बजे घर में ताला बंद कर परिवार सहित अपने भाई के घर शादी कार्यक्रम में गए थे। 5 की सुबह 8.30 बजे उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हुई है। वापस घर आकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला और सामने का दरवाजे में भी ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुला था एवं दुसरे कमरे में रखे पेटी का भी ताला टुटा था। आलमारी एवं पेटी में रखे सोना चांदी के लेवर और नगदी वहां नहीं थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोडक़र आलमारी एवं पेटी में रखे 1.20 लाख के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया। उधर रितेश जैन ने राखी थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि बिल्डींग मटेरियल ट्रांसपोर्ट का काम करता है ग्राम तर्रा भाठा में उसका मकान है। जहां 3-4 की रात चोरी हो गई। उसने बताया कि 3 को वह घर में ताला लगाकर गोबरा नवापारा चला गया था। जो दूसरे दिन घर आया, तो देखा कि मेन गेट का ताला टुटा हुआ था। अंदर कमरे में रखे बर्तन और अन्य सामान नहीं थे। कमरे में सामान बिखरापड़ा था। अज्ञात चोर ने वहां चोरी कर ली। घर का सीसीटीवी फूटेज देखने पर उसमें तीन नकाबपोश घर में घुसते दिखे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305, 331-4 का अपराध दर्ज किया है।


