रायपुर

आईआरएस श्रीमती तरन्नुम वर्मा, स्टेट जीएसटी में विशेष आयुक्त
06-Dec-2025 6:28 PM
आईआरएस श्रीमती तरन्नुम वर्मा, स्टेट जीएसटी में विशेष आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। राज्य शासन ने भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस अफसर श्रीमती तरन्नुम वर्मा की प्रतिनियुक्ति मंजूर किया है।  केंद्रीय वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग ने संयुक्त आयकर आयुक्त रायपुर श्रीमती वर्मा को  म?ई 25 से 3 वर्ष की प्रतिनियुक्ति  दी है। राज्य शासन ने शुक्रवार को जारी आदेश में श्रीमती वर्मा को स्टेट जीएसटी में विशेष आयुक्त नियुक्त किया है। उनकी प्रतिनियुक्ति की सेवा शर्तें, वाणिज्यिक कर विभाग तय करेगा। उनके आईएएस पति राज्य शासन में संचालक के पद पर कार्यरत हैं। श्रीमती वर्मा, राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आने वाली दूसरी आईआरएस अफसर होंगी। इनसे पहले शीतल वर्मा बीते 6-7 वर्ष से वित्त विभाग में कार्यरत हैं। अब उनके राज्य शासन में संविलियन की भी चर्चा है।


अन्य पोस्ट