रायपुर

रोड डिवाइडर के बीच लगे बैनर पोस्टर जब्त
06-Dec-2025 6:25 PM
रोड डिवाइडर के बीच लगे बैनर पोस्टर जब्त

रायपुर, 6 दिसंबर। निगम मुख्यालय उडऩ दस्ता की टीम ने जी. ई.रोड पर मार्ग विभाजक के मध्य नो फ्लेक्स जोन क्षेत्र में लगाए गए सभी बैनरों और पोस्टरों को हटाने और जब्ती की कार्यवाही की है। महापौर ने तेलीबांधा चौक से रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मुख्य द्वार आमानाका तक मार्ग विभाजक के बीच बैनर और पोस्टर लगाने पर रोक लगाई है।


अन्य पोस्ट