रायपुर

नए जिलाध्यक्षों को मिला मार्गदर्शन
06-Dec-2025 6:23 PM
नए जिलाध्यक्षों को मिला मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों की शनिवार को दोपहर राजीव भवन में बैठक हुई। जिसमें प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, जेरिता लैतफलांग, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल हुए। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने नए अध्यक्षों को मार्गदर्शन दिया। जिलाध्यक्षों को अगले तीन महीने की कार्ययोजना से अवगत कराया गया। साथ ही एसआईआर निगरानी की समीक्षा की गई। सभी जिलाध्यक्षों को 14 दिसंबर की दिल्ली रैली में अधिकाधीक कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य दिया गया। बैठक में गाइडलाइन दरों के खिलाफ और धान खरीदी की अव्यवस्था पर आंदोलन करने भी कहा गया। आज रायपुर शहर के अध्यक्ष श्री कुमार मेनन ने भी अपना पद संभाला। उन्हें वरिष्ठ नेताओं ने अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया।


अन्य पोस्ट