रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। अर्पिता चिल्ड्रेन पब्लिक हाई स्कूल, न्यू राजेंद्र नगर उरला में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मोतीलाल साहू, अध्यक्षता संजय श्रीवास्तव (अध्यक्ष, नान) विशिष्ट अतिथि महापौर नंदलाल देवांगन रहे ।
समारोह में कक्षा दसवीं की छात्राओं हर्षिका साहू (89 प्रतिशत) प्रिया कनौजिया (88.5 प्रतिशत) तथा दीपमाला (85.5 प्रतिशत) को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की प्रशंसा की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गुजरात का डांडिया, असम का बिहू, मध्य प्रदेश का लोकनृत्य, तमिलनाडु की पारंपरिक प्रस्तुति और पंजाब का भांगड़ा पेश किया। कक्षा दसवीं के छात्रों ने नवा मुक्ति एक सामाजिक संदेश पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी।वहीं बालिकाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भावनात्मक प्रस्तुति देकर दर्शकों से सराहना प्राप्त की।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीतू सिन्हा ने शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष बिरगांव नगर निगम ओमप्रकाश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष भागीरथी यादव, डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव योगेश साहू, एमआईसी सदस्य श्रीउबारन दास बंजारे, वार्ड पार्षद श्रीमती शकुंतला बंदे, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती ज्ञानेश्वरी मिर्जा उपस्थित रही।


