रायपुर

सोमवार से विधानसभा सचिवालय नए भवन में काम करने लगेगा
05-Dec-2025 6:47 PM
सोमवार से विधानसभा सचिवालय नए भवन में काम करने लगेगा

शिफ्टिंग लगभग पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होगा। पुराने विधानसभा भवन से सामान, नस्तियों की शिफ्टिंग 90 प्रतिशत तक हो गई है। सोमवार से विधानसभा सचिवालय के कई अनुभाग नए भवन में काम करने लगेंगे। विधान , प्रश्नोत्तरी, संदर्भ शाखाएं सब कुछ काम करने लगेंगे। सभी अनुभाग नए कंप्यूटर और आनलाइन सिस्टम से लैस कर दिए गए हैं। विधानसभा सचिवालय ने एनआईसी की मदद से, मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारियों को प्रश्न, ध्यानाकर्षण, स्थगन प्रस्तावों पर आनलाइन उत्तर देने ई उत्तर का ट्रेनिंग भी पूरी करा ली है। इस बीच स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सत्र को लेकर कहा कि नया सत्र पूरी तैयारी के साथ 14 दिसंबर से होगा।

डॉ.सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पहले दिन विजन-2047 के प्रस्तुतीकरण के साथ उस पर चर्चा होगी। पहले दिन कोई प्रश्न-उत्तर या ध्यानाकर्षण नहीं है. पहले दिन छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा होगी, उसका प्रेजेंटेशन होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जवाब देंगे।


अन्य पोस्ट