रायपुर

अमित के समर्थन में सभा, सडक़ पर प्रदर्शन भी
05-Dec-2025 6:46 PM
अमित के समर्थन में सभा, सडक़ पर प्रदर्शन भी

रायपुर, 5 दिसंबर। सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज ने छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता यात्रा निकाली। जो आमापारा  घासी दास प्लाजा से कलेक्टोरेट तक निर्धारित है। वे लोग कलेक्टोरेट स्थित महतारी की पूजा-अर्चना के लिए जाना चाहते थे। बाहर निकलते ही पुलिस ने आमा चौक पर ही उन्हे ंघेर लिया। इसके बाद सभी हजार से अधिक नेता,कार्यकर्ताअमापारा में बैठ गए हैं। पुलिस  इनमें से 30-40 लोगों को कलेक्टोरेट लेकर गई। वहां पहुंचने के बाद सभी को बस में भरकर केन्द्रीय जेल ले गई। जाने इसमें छत्तीसगढिय़ा सेना के  कार्यकर्ता भी शामिल रहे। इनके कलेक्टोरेट कूच को देखते हुए  छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा से लगे पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर सैकड़ों पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया। दरअसल, ये सभी अमित बघेल के समर्थन में प्रदर्शन के लिए एकजूट हुए थे। अमित को तीन दिन की रिमांड मिलते ही पूरा प्रदर्शन खत्म कर दिया गया। इसके चलते दोपहर को राजधानी की धमनी कहे जाने वाले जीईओ रोड रविवि विवि से तेलीबांधा चौक तक जाम में फंसा रहा।


अन्य पोस्ट