रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। सीजी पीएससी, व्यापमं और अन्य भर्ती संस्थानों से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है। सचिव अविनाश चंपावत ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि सभी चयनितों के मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों की जांच, सत्यापन के बाद ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं।
ऐसा फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों के जरिए नियुक्तियों से हो रही दिक्कतों को देखते हुए किया गया है। चंपावत ने कहा है कि राज्य शासन के ध्यान में यह तथ्य आया है कि कई विभाग सीजी पीएससी, व्यापमं एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षा का चयन सूची जारी उपरांत बिना पुलिस चरित्र सत्यापन तथा समस्त प्रमाण पत्रों का पूर्ण परीक्षण किए बगैर नियुक्ति आदेश जारी किये जाते हैं, जिसके कारण नियुक्त अधिकारियों के विरूद्ध फर्जी जाति/दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इससे न्यायालयीन प्रकरण निर्मित हो रहे है।
यह भी कहा गया है कि प्राय: कई विभागों द्वारा कुछ दस्तावेजों के अभाव में शपथ पत्र लेकर नियुक्ति आदेश जारी किये जाते हैं, जो प्रशासनिक दृष्टिकोण से न्यायोचित नहीं है। अत: छत्तीसगढ़ राज्य में सभी विभागों के लिए सीजी पीएससी व्यापमं एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों का नियुक्ति आदेश जारी करने के पूर्व प्रशासकीय विभाग चयनित अभ्यार्थियों के समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों की पूर्ण जांच/सत्यापन करने के उपरांत ही नियुक्ति आदेश जारी किया जाएं।


