रायपुर

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दिल्ली में ट्रेनिंग जल्द
04-Dec-2025 8:04 PM
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दिल्ली में ट्रेनिंग जल्द

रायपुर, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को नेतृत्व करने के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली में हाईकमान विशेष ट्रेनिंग आयोजित करेगा। हालांकि अभी टाइम टेबल तय नहीं किया गया है। समझा जा रहा है कि 14 दिसंबर को दिल्ली में एसआईआर अभियान को लेकर होने वाली राष्ट्रीय रैली में प्रदेश के सभी नेता जुटेंगे तब तय किया जाएगा।यह प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के जिला अध्यक्षों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। यह ट्रेनिंग 10 दिनों की होगी। इसे मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी,सचिन पायलट भी संबोधित करेंगे।रायपुर शहर, ग्रामीण अध्यक्षों ने इस प्रस्तावित कार्यक्रम की पुष्टि की है।


अन्य पोस्ट