रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। रेलवे स्टेशन की पार्किंग से कार चोरी के मामले में जीआरपी ने अमन गिरी गोस्वामी, राहुल पाल, अनीश कुमार मिर्ची को गिरफ्तार किया है।
रेलवे स्टेशन परिसर से 24 नवंबर को कार कीमत 5,00,000 की चोरी चली गई थी। इस पर पुलिस ने अपराध धारा 303(2), 3(5) बीएन एस की करवाई की।
अमन गिरी गोस्वामी रामनगर गुढियारी राहुल पाल जनरल स्टोर के पास मायरा शुज तेलीबांधा और अनीश कुमार मिर्ची तेलीबांधा की निवासी है।
मिली जानकारी के मुताबिक विजेन्द्र सिंह तोमर पता पुराना राजेन्द्र नगर जनता क्वाटर नं. 159 काली माता मंदिर के 24 नवंबर 2025 को अपनी कार मारुति डिजायर सीजी-04-एनडी-7856 से अपने रिस्तेदार को छोडऩे रेल्वे स्टेशन गया था। उसने अपनी कार पार्किंग क्षेत्र के बाहर खड़ी कर स्टेशन के अदंर चला गया। वापस आकर देखा तो कार वहां नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया । विवेचना दौरान सीसीटीव्ही फुटेज स्टेशन से लेकर घर तक चेक किया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन गिरी गोस्वामी, राहुल पाल एवं अनिश कुमार मर्ची को पकड़ा। पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से कार बरामद कर गिरफ्तार किया है।


