रायपुर

वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण पर गोलमेज सम्मेलन
04-Dec-2025 6:20 PM
वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण पर गोलमेज सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 दिसंबर। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को प्रस्तुत की जाती है । इन औद्योगिक इकाइयों एवं संगठनों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के महत्व एवं नीति निर्माण में इसकी उपयोगिता के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने, एएसआई और केपेक्स के तहत डेटा कलेक्शन की समयसीमा तथा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए गत दिवस  दीनदयाल  ऑडिटोरियम,  में गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने की। कार्यक्रम में उपस्थित औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों का स्वागत सुश्री अग्रवाल सचिता राकेश, उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया तथा गोलमेज सम्मलेन आयोजित करने के उद्देश्य के संबंध में सूचित किया गया।  इस अवसर पर ऋषभ सिंह श्याम, सहायक निदेशक, बिलासपुर, प्रखर गुप्ता, सहायक निदेशक, अंबिकापुर भी उपस्थित रहे। 

 श्री हुसैन ने कहा कि सर्वेक्षण के अतर्गत औद्योगिक इकाइयों से संदर्भ अवधि के दौरान पूंजी, टर्न ओवर, मूल्य वर्धन, ईंधन व कच्चा माल तथा इनपुट-आउटपुट आदि से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं। इसके अलावा रोजगार, कार्य दिवसों की संख्या एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ संबंधी आंकड़े भी एकत्रित किए जाते हैं। प्राप्त आंकड़ों का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान एवं सकल घरेलू उत्पाद के आकलन और विभिन्न प्रकार के नीति नियोजन हेतु किया जाता है।  उन्होंने इस अवसर प  राष्ट्रीय सांख्यिकीय नीति लागू होने के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में लोकेश चन्द्रकांत जैन उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स, नंदन ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. सपन कुमार साहा ने औद्योगिक इकाइयों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।

सम्मलेन में महेंद्र स्पन्ज एंड पॉवर लिमिटेड के निदेशक  कमलेश घोष ने भी डाटा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुरेश कश्यप, संयुक्त निदेशक  क्षेत्रीय एवं उप क्षेत्रीय कार्यालयों के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने  किया।


अन्य पोस्ट