रायपुर

बिन्देश्वरी बघेल कॉलेज कुम्हारी में संविधान दिवस
03-Dec-2025 10:13 PM
बिन्देश्वरी बघेल कॉलेज कुम्हारी में संविधान दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुम्हारी, 3 दिसंबर। स्व. बिन्देश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय, कुम्हारी के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा विगत 26 नवम्बर को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और सक्रियता के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य चरण में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोनिता सत्संगी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता समझने, छात्र जीवन में संवैधानिक आदर्शों का पालन करने तथा अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

राजनीति शास्त्र की सहायक प्राध्यापक मालती पैकरा ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम में हुए अथक प्रयासों, संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया तथा इसकी मूल भावना से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने सघन मतदाता सूची संबंधी जानकारी देते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु प्रत्येक नागरिक के मताधिकार एवं कर्तव्यपालन की अनिवार्यता पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अर्चना उरांव, सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट