रायपुर

मोवा ओवर ब्रिज पर क्रेटा-कीया भिड़ीं, एक सालभर से बिना इंश्योरेंस चल रही
03-Dec-2025 6:59 PM
मोवा ओवर ब्रिज पर क्रेटा-कीया भिड़ीं, एक सालभर से बिना इंश्योरेंस चल रही

तीन घायल एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। राजधानी  में फिर  रफ्तार का कहर देखने को मिला।मोवा ओवर ब्रिज पर सुबह 5.30-6 बजे के बीच सडक़ हादसा हुआ।दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हुई। यह भिड़ंत किया सोनेट सीजी 04 पीएच 7601,और क्रेटा सीजी  04 एमपी 7009 में हुई।दोनों कार सवार 3 लोगों को चोटें आई। कीया का स्वर्णभूमि निवासी कारोबारी राजेश अग्रवाल की है। घटना के समय वे अपने पुत्र शिखर अग्रवाल के साथ जा रहे थे। घटना में राजेश अग्रवाल को सिर पर चोट आई है, और बेटे को दाढ़ी में चोट आई है। दोनों को देवेन्द्र नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राजेश की हालत गंभीर है। क्रेटा इरानी डेरा दलदल सिवनी निवासी शाहरूख उर्फ जायद हुसैन की है। घटना के समय शाहरूख और उसका साथी बादशाह अली कार में सवार थे। दोनों को ममता अस्पताल में भर्ती किया गया।

पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों कार चालकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

दोनों ही  कारों पर पूर्व में ओवर स्पीड समेत अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान हो चुका था। किया पर तीन माह पहले 8 सितंबर को ओवर स्पीड को लेकर 183 1 ए के तहत 2 हजार का चालान हुआ था। इसी तरह से क्रेटा पर 8 नवंबर 25 को सिग्नल जंप, 28 दिसंबर 23 को ओवर स्पीड और 14 जनवरी 25 को नो पार्किंग प्लेस में पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया था। इतना ही नहीं क्रेटा का एक साल पहले इंश्योरेंस भी खत्म हो चुका है।


अन्य पोस्ट