रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। राजधानी के सबसे पुराने और भावनात्मक रूप से जुड़े पर्यटन स्थल नंदनवन को एक नया जीवन देने की तैयारी शुरू हो गई है। पश्चिम विधायक राजेश मूणत की विशेष पहल पर मंगलवार को वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन परिसर का दौरा किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों ने नंदनवन के चरणबद्ध पुनर्निर्माण के लिए तैयार किए गए तकरीबन 100 करोड़ के प्लान को मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस दौरान, दोनों ने आस-पास के ग्रामवासियों से भी चर्चा की। नागरिकों ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए नंदनवन को जल्द से जल्द विकसित करने की मांग की, जिस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि उनके सुझावों को पुनर्निर्माण योजना का अभिन्न अंग बनाया जाएगा।
इस योजना में शामिल हैं-टॉय ट्रेन का परिचालन: बच्चों के लिए पूरे परिसर में एक मनोरंजक और सुगम टॉय ट्रेन चलाने की व्यवस्था।
उत्तम कैफेटेरिया सुविधा: परिवार के साथ आने वाले आगंतुकों के लिए उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अत्याधुनिक और सुविधाजनक कैफ़ेटेरिया का निर्माण।
सुंदर लाइटिंग और वॉकवे: शाम के समय परिसर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आकर्षक लाइव लाइटिंग की व्यवस्था करना और सुगम पैदल पथ विकसित करना।
वन मंत्री कश्यप ने कहा की अधिकारियों को इसे एक विजन डॉक्यूमेंट मानकर कार्य करने का निर्देश दिया। इसका निर्माण चरणबद्ध रूप से किया जाए।
विस्तृत डीपीआर बने मूणत ने जोर देकर कहा कि परियोजना के क्रियान्वयन में किसी भी कमी से बचने के लिए इसका एक विस्तृत और त्रुटिहीन डीपीअर तत्काल बनाया जाए।


