रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। राजधानी रायपुर में सिविल लाईन और टिकरापारा के दो घरों में चोरी की घटना सामने आई है। काली नगर काली मंदिर के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर में प्रथम तल में अपने परिवार के साथ रहता हूं । अपने मकान के नीचे के दुकान को सेलून वाले को किराये से दिया हूं अज्ञात चोर स्वाईस सेंटर संचालक के घर से 1.60 लाख और निर्माणाधीन मकान से बिजली का केबल चोरी कर ले गया।
गदाधर जगत ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 26.11.2025 को मारगेज लोन के पैसे को उसकी पत्नी प्रेमांगिनी जगत को पांच लाख का चेक दिया था जिसमें से उसे घर में रखने के लिए 1.60 लाख रूपए दिए थे। जिसे वो घर की आलमारी में रखी थी। और घर में ताला लगाकर काम से चली गई। पत्नी दोपहर 1 बजे घर आई तो देखी घर का मेन गेट का कुंडा टूटा हुआ था। ताला उसी में लगा हुआ था। तब उसने अंदर आलमारी को चेक की तो आलमारी खुला हुआ था व उसमें रखे 1,62,000 रूपए एवं जेवर नहीं था। खेजबीन करने पर भी जेवर, नगदी नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर घर में घुस कर चोरी कर ले गया।
टिकरापारा चौरसिया कालोनी निवासी आसिफ ने पुलिस को बताया कि ईमली खदान के पास उसकर नया मकान का निर्माण करा रहा है। इसके लिए बिजली और अन्य सामान लाए गए थे। मजदूर भी वहां रोज काम कर घर चले जाते है। इस बीच 30 -1 दिसम्बर की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्माणाधीन मकान में बिजली कनेक्शन के लिए लगाए वायर को चोरी कर ले गया। चोर वहां से बिजली वायरिंग केबल 8 बंडल कीमती 40,000 रूपये की चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305 334ए का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात कर तलाश की जा रही है।


