रायपुर

बप्पी लहरी नाइट शनिवार को, दो संगठनों का सम्मान भी
03-Dec-2025 6:46 PM
बप्पी लहरी नाइट शनिवार को, दो संगठनों का सम्मान भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। स्वर सप्तक संस्थान के तत्वाधान में बप्पी लहरी की स्मृति में शनिवार 6 दिसम्बर को संगीत संध्या एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया जा

रहा है।

संस्था के संयोजक उदय दास ने बताया कि संस्था 18 वर्षों से सांगीतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। आयोजन का उद्देश्य नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं प्रोत्साहित करना है। सप्तक संस्था संगीतकार बप्पी लहरी की स्मृति में शनिवार 6 दिसम्बर, 2025 की संध्या 7 बजे मुक्ताकाशी मंच, संस्कृति विभाग परिसर में सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के नवोदित एवं प्रतिभाशाली गायक ओमप्रकाश, दिनेश वर्मा, वन्दना कुलदीप, मनोज बर्मन, अजय कर्मोकर, शिवानी बानी, डॉ रश्मि सिंह, डॉ जावेद अली, वन्दिता साहू (बिलासपुर), वैष्णवी रंगारी (राजनान्दगांव), भूमि सागर, रोली साहू अपनी सूरमयी प्रस्तुति देंगे। मंच संचालन दीपक हटवार एवं संगीत संयोजन गुरजीत सिंग राजेश नायक करेंगे। इस कार्यक्रम में बप्पी लहरी सम्मान से बाबला बागची (संगीतकार-छइयां भुइयां) सम्मानित किया जायेगा। साथ ही शहर के प्रमुख संस्था लाहोटी मित्र मण्डल एवं धुन फाउण्डेशन को भी सम्मानित भी किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष छ.ग. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा रामदास अग्रवाल एवं  प्रदीप श्रीवास्तव होंगे।


अन्य पोस्ट