रायपुर

पद्मश्री घंटशाला की 103वीं जयंती पर दिल्ली में समारोह, रायपुर से 4 शामिल हो रहे
03-Dec-2025 6:23 PM
 पद्मश्री घंटशाला की 103वीं जयंती पर दिल्ली में समारोह, रायपुर से 4 शामिल हो रहे

रायपुर, 3 दिसंबर। तेलुगु संगीत जगत के महान गायक, पद्मश्री घंटशाला वेंकटेश्वर राव  के 103वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अदिलीला फाउंडेशन, नई दिल्ली में स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम एवं संबंधित संगठनों के  प्रतिनिधि भी सम्मिलित हो रहे हैं। इनमें एके.श्रीनिवास मूर्ति, सचिव, छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम,श्रीमती ए श्रीदेवी, प्रभारी, महिला विंग, छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम टीपी सारथी, सचिव, ऑल इंडिया घंटसाला चैतन्य वेदिका, रायपुर श्रीमती शशिकला सारथी, गायिका एवं सदस्य, आंध्र ब्राह्मण समाजम शामिल हैं।

समारोह में घंटशाला जी के अमर गीतों की सुरमयी प्रस्तुति, स्मृति व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशिष्ट अतिथि उद्बोधन तथा उनके जीवन-वृत्त और संगीत-विरासत पर विशेष प्रस्तुति की जाएगी। देशभर के संगीत प्रेमी, विद्वान, तथा तेलुगु समुदाय के गणमान्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट