रायपुर

कंगाले ने मंदिर हसौद में धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया
02-Dec-2025 8:26 PM
कंगाले ने मंदिर हसौद में धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले आज राजधानी से कुछ दूर स्थित मंदिर हसौद धान उपार्जन केंद्र में खरीदी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। श्रीमती  कंगाले ने  तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, नमी मापक यंत्र, स्टैकिंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंधों की बारीकी से जांच की।

श्रीमती कंगाले ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें, जिससे किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उनके साथ कलेक्टर डाक्टर गौरव  सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट