रायपुर

साइबर फ्राड: ऑनलाइन जॉब पाने युवती ने गहने बेंचे,न पैसा मिला न जॉब
02-Dec-2025 8:24 PM
साइबर फ्राड: ऑनलाइन जॉब पाने युवती ने गहने बेंचे,न पैसा मिला न जॉब

टास्क पूरा करने पर इनकम का झांसा देकर युवती को फंसाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसम्बर। राजधानी में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। तेलीबांधा के श्यामनगर निवासी इच्छा पोपट ने शिकायत दर्ज कराई है कि लिंक्डइन, इंडीड और नौकरी डॉट कॉम पर डाले गए उनके रिज्यूम का दुरुपयोग कर ठगों ने फर्जी ऑनलाइन जॉब ऑफर भेजा और 6,14,000 की ठगी कर ली।

इच्छा पोपट के मुताबिक 13 नवंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें गूगल पर कंपनियों को पॉजिटिव रिव्यू देने के बदले प्रतिदिन 5,000 से 10,000 रुपए कमाने की बात कही गई। भरोसा दिलाने के लिए उन्हें एक ट्रायल टास्क दिया। टास्क पूरा होने पर बदले 1500 रुपए उसके खाते में जमा कराए गए।

इसके बाद एक लिंक के जरिए उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। जहां इशिका रॉय नाम की महिला ने खुद को कम्पनी में मैनेजर बताकर टास्क भेजती रही। हर छठे टास्क में पैसा लगाकर दोगुना होने का लालच दिया गया। इच्छा ने उसकी बातों में भरोसा करके दिए गए टास्क को पूरा करने लगी। जिसके बाद शुरूआत में उसे कमीशन भी दिया गाया। जिसके बाद आरोपी ने उसे टास्क में पैसा लगाने पर डबल मुनाफा का झांसा दिया था।

 पीडिता ने बताया कि बाद में ठगों ने उन्हें क्चद्बह्लद्दद्गह्ल नाम के फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोडक़र अकाउंट फ्रीज होने का झांसा दिया।

इसके बाद उससे बार-बार अधिक रकम जमा करने के लिए दबाव बनाया गया।  पीडि़़ता ने उधार लेकर और सोना आरोपी के खाते में 6,14,000 जमा करा दिए। इच्छा ने जब अपना पैसा निकालना चाहा तो आरोपी ने उससे 3.5 लाख रुपए की मांग करने लगे। ठगी होने के शक में उसने तेलीबांधा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) का प्रकरण दर्ज किया है। दिए गए मोबाइल नम्बर और लिंक के माध्यम से साइबर फ्रॉड में शामिल आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट