रायपुर
रायपुर, 2 दिसम्बर। फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड जारी करने के एक और मामले का खुलासा हुआ है। अभनपुर पुलिस ने गुप्ता टेलिकॉम के 48 मोबाइल नंबरों की जांच की, जिनमें दस्तावेज फर्जी पाया गया। पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। इससे पहले भी पुलिस ने गोबरानवापारा इलाके की एक शॉप पर कार्रवाई कर 24 फर्जी सिम के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने जांच में पाया कि दुकान संचालक ने सेना के जवानों के नाम से फर्जी दस्तावेज से सिम कार्ड जारी किया था। अभनपुर पुलिस की जांच में ग्राम मोहदी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार साहू, केन्द्री निवासी संदीप कुमार साहू और भाठापारा बेलर निवासी संदीप कुमार के नाम पर जारी मोबाइल नंबरों की सत्यापन की गई। तीनों व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने न तो संबंधित मोबाइल नंबर कभी उपयोग किए और न ही किसी प्रकार के सिम कार्ड अपने दस्तावेज पर प्राप्त किए।
यह भी सामने आया कि शुभम गुप्ता, संचालक गुप्ता टेलीकॉम, शनि मंदिर के पास, बस स्टैंड अभनपुर, उनकी जानकारी के बिना उनके पहचान दस्तावेजों का गलत उपयोग कर सिम कार्ड अन्य लोगों को बेच रहा था।
पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि पीएसओ आईडी 31581997 स्॥क्चक्कञ्ज्र के माध्यम से 48 मोबाइल नंबर फर्जी तरीके से जारी किए गए थे।आरोपी ने छल-कपट और धोखाधड़ी से विभिन्न व्यक्तियों के दस्तावेजों का दुरुपयोग किया था। पुलिस ने मामले में धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


