रायपुर
4 घंटे पहले से देख सकेंगे लोकेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्री प्लेटफार्म पर बैठे-बैठे ही ट्रेनों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। इसके लिए स्टेशनों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। जिस पर ट्रेनों के रनिंग स्टेटस की जानकारी यात्रियों को दिखती रहेगी। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि इसकी शुरुआत रायपुर से होने जा रही है। यानी ऐसी पहली स्क्रीन हमारे रायपुर में लगेगी।
आपको किस ट्रेन का इंतजार है, वह रायपुर स्टेशन तक कब पहुंचेंगी, वह समय पर चल रही है या नहीं आदि जानकारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगी। यह संभव होगा ऑटोमेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) से। इसकी मदद से ट्रेन आने के चार घंटे पहले से ही मिनट टू मिनट अपडेट जानकारी प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन से मिलती रहेगी।
यह स्क्रीन लग जाने के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म या प्रतीक्षालय में बैठे-बैठे ही उनकी ट्रेन का रनिंग स्टेटस दिखता रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) की शुरुआत कर रहा है।अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एपीआईएस छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर शुरू किया जा रहा है। इसके बाद देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर इसे लगाया जाएगा। इनमें प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मथुरा जंक्शन, ग्वालियर, अलीगढ़ जंक्शन व उत्तर रेलवे के वाराणसी कैंट, लखनऊ, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, मेरठ सिटी, सहारनपुर आदि स्टेशनों से होगी। इसके तहत प्लेटफॉर्म पर एक स्क्रीन लगाई जाएगी। पीआईएस में सिम आधारित इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ यह स्क्रीन सेंटर फॉर रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के सर्वर से जुड़ी होगी। जिससे ट्रेन का लाइव स्टेटस प्लेटफॉर्म पर लगी स्क्रीन पर दिखता रहेगा। ट्रेन कितने बजे आएगी। किस प्लेटफॉर्म पर इसका आगमन-प्रस्थान होगा। वह कितनी लेट चल रही है। यह जानकारी भी स्क्रीन पर आती रहेगी। इंजन के पीछे कोचों का क्रम कैसा रहेगा आदि जानकारी भी यात्रियों को स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में एपीआईएस का प्रयोग होगा। इसके बाद देश के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी ऐसी सुविधा एयरपोर्ट पर उपलब्ध है जहां विमान के लेट या आन टाइम उड़ान की जानकारी दी जाती है।


