रायपुर
एक जनवरी से इंद्रावती में भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। आज से मंत्रालय में अवर सचिव और उनसे वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू हो गया। इनसे नीचे के स्टाफ के लिए कोई स्पष्ट आदेश न होने से असमंजस की स्थिति है। चूंकि सभी स्टाफ बसों से पुराने शहर से आवाजाही करते हैं इसलिए उनको भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस करना पड़ रहा है। रायपुर निवासी अधिकारी कर्मचारियों को लेकर सभी 65 स्टाफ बसें 9.50-9.55 को मंत्रालय पहुंची और अगले 10-15 मिनट में सभी ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस पंच किया। किसी ने अंगूठा तो किसी ने उंगली से पंच किया। इसके लिए महानदी भवन के गेट नंबर 4 डी गेट पर बड़ी भीड़ रही। बहुतायत अधिकारी कर्मचारी इसी गेट से आवाजाही करते हैं ?हालांकि ये बायोमेट्रिक मशीनें। सभी 5-6 गेट पर लगाई गई हैं। इस नई व्यवस्था अनुसार अधिकारी कर्मचारियों को हर रोज दो दफे आने-जाने के समय पंच करना होगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर लगी बायोमेट्रिक मशीनों के साथ मोबाइल एप के जरिए भी कर सकेंगे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस की पुष्टि के लिए विभागीय सचिव, अवर सचिव और अनुभाग अधिकारी को कंप्यूटरीकृत थंब स्कैनर या इंप्रेशन डिवाइस दिया गया है। मंत्रालय के बाद यह व्यवस्था संचालनालय इंद्रावती भवन और अन्य विभागाध्यक्ष कार्यालयों में भी लागू कर दिया जाएगा। उसके बाद सभी कमिश्नर और कलेक्टर कार्यालयों में भी यह प्रभावशील कर दिया जाएगा। इसके लिए जीएडी ने सभी कमिश्नर, कलेक्टरों से जानकारी मांगी है।


