रायपुर
रायपुर, 1 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर में रविवार को एक दिवसीय भौतिक रोल प्ले प्रोग्राम का आयोजन किया । जिला न्यायालय में 40 घण्टे का मध्यस्थता कार्यक्रम हाईब्रिड मोड में आयोजित था। इसमें मिडियेशन प्रशिक्षक/वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती नीना खरे (भोपाल) प्रशिक्षण देने उपस्थित हुई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामकुमार तिवारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी, श्रीमती सुषमा सावंत, प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग , बलराम प्रसाद वर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर सहित विभिन्न जिलों से उपस्थित न्यायिक अधिकारी ने मिडियेशन प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस ट्रेनिंग के जरिए न्यायालय में लंबित मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों को बिना विवाद के दोनों पक्षकारों को संतुष्ट करते हुए शीघ्र निराकृत किया जा सकेगा। समापन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अविनाश दुबे ने आभार जताया।


