रायपुर

5 माह से फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर 5 हजार का इनाम
30-Nov-2025 9:11 PM
5 माह से फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर 5 हजार का इनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवंबर। 5 माह से फरार हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर पर रायपुर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है। यह इनाम उसे दिया जाएगा जो उसे पकड़वाने में मदद करेगा या ठिकाने की सूचना देगा। इससे पहले पुलिस ने वीरेन्द्र तोमर के खिलाफ भी इनाम घोषित किया था।

वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोहित तोमर की रिव्यू पिटीशन भी खारिज कर दी है। 2013 में हुए गोलीकांड में शामिल रोहित ने यह दाखिल किया था। अब इसके बाद इस मामले की निचली अदालत में अंतिम सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है।

इससे पहले रोहित के साथ 2 जून से फरारी काटने के बाद पुलिस ने उसके बड़े भाई वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर जेल में बंद कर दिया है। इस दौरान पूछताछ में उसने रोहित के ठिकाने छिपने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी।  यहां बता दें कि पिछले पांच महीनों में तोमर बंधुओं के खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के आठ मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि तेलीबांधा थाने में रोहित तोमर के खिलाफ एक मारपीट का लंबित मुकदमा भी है। पीडि़तों ने आरोप लगाया है कि तोमर बंधुओं ने छोटी रकम उधार देकर कई गुना रूपयों की वसूली की है। इनमें नरेश सचदेवा ने 2.5 लाख रुपये लिए थे, लेकिन 20 लाख लौटाने पड़े। गोपाल कुमार ने 2 लाख लेकर 28 लाख चुकाए। हरीश कछवाहा ने 3.5 लाख की रकम लेकर 50 लाख वापस किए। जयदीप बैनर्जी से 16 लाख देकर 52 लाख रुपये वसूले गए।

दोनों भाइयों पर पूर्व से और अब तक मिला कर कुल 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, धमकी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने पुराने मामलों की भी पुन: जांच शुरू कर दी है और दोनों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। तोमर बंधु रायपुर में सूदखोरी और जबरन वसूली के बड़े गिरोह के संचालक हैं, जो शहर में आतंक का माहौल बनाए हुए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

इनके समर्थन में आए करणी सेना के अध्यक्ष के 7 दिसंबर को रायपुर में प्रदर्शन से पहले यह कार्रवाई काफी अहम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट