रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर। राज्य के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 35 विभागों में वर्षों से खाली पड़े 125 पदों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर 25 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भर्ती पैथोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी, बालरोग, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, गायनेकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी और एनाटॉमी सहित अनेक प्रमुख विभागों के लिए होगी।
वर्गवार पदों का वितरण भी घोषित किया गया है। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 45 पद, अनुसूचित जाति के लिए 21, अनुसूचित जनजाति के लिए 43 और अप्रवर्गीय वर्ग के लिए 16 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए उम्मीदवार श्चह्यष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने, दस्तावेज़ अपलोड करने और शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।


