रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम यानी रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने के आसार बने हुए हैं।
यह बारिश बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दित्वाह तूफान की वजह से होने का पूर्वानुमान है। इस बीच रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई क्षेत्रों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर गया है। रविवार रात सरगुजा 8, बलरामपुर 8.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडे रहे। इसी तरह से कोरिया में 10.4, जीपीएम 10.6, मुंगेली 10.8, सूरजपूर 11.8 डिग्री दर्ज किया गया। मध्य छत्तीसगढ़ में बेमेतरा में 13.3, बालोद 13.9 रायपुर 14.6 डिग्री तापमान पर रात गुजरी।
सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रभाव जारी है। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी लगभग 100 मीटर तक सीमित हो गई है। हालात ऐसे हैं कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने डीप प्रेशर एरिया के कारण दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।


