रायपुर

सीएएफ जवानों के फर्जी कागजातों का इस्तेमाल कर 25 सिम बेचने वाले मोबाइल दुकानदार पर 318 दर्ज
30-Nov-2025 9:07 PM
 सीएएफ जवानों के फर्जी कागजातों का इस्तेमाल कर 25 सिम बेचने वाले मोबाइल दुकानदार पर 318  दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों के नाम के  दस्तावेजों के जरिए दो दर्जन अज्ञात लोगों को सिम बेचने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर जवानों ने रायपुर एस?एसपी, आईजी पीएचक्यू  को शिकायत दी थी। इस पर  जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। आईजी ने 8 जुलाई को गोबरा नवापारा पुलिस को भेजे पत्र में  फर्जी सिम जारी करने वाले प्वाइंट आफ सेल क्कह्रस् की सूची साझा कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया था। इस मामले की करीब 4 माह तक चली जांच के बाद अपराध दर्ज किया गया। इस जांच में पहले

 22 मोबाइल नंबर की पहचान की  गई। इसमें इनसे संबंधित दस्तावेजों की जांच   में खुलासा हुआ कि सीएएफ के सेवाराम सेन पिता पलटन सेन उम्र 49 वर्ष निवासी बेहरापाल थाना राजिम गरियाबंद,  कोमल टंडन पिता छत्र कुमार टंडन उम्र 18 वर्ष निवासी पोखरा थाना राजिम गरियाबंद एवं कौशल पिता भोगचंद गायकवाड़ उम्र 18 वर्ष निवासी पोखरा थाना राजिम जिला गरियाबंद के  दस्तावेजों का फर्जी तरीके से उपयोग किया गया। इस पूछताछ में से पता चला कि  उनकी जानकारी के बिना दर्शन दीप जैन संचालक आगम टेलीकाम सदर रोड चौधरी काम्लेक्स नवापारा ने इनके दस्तावेजों का गलत उपयोग कर उक्त मोबाइल नंबरों को अन्य किसी को बेचाऔर वे सभी  उन नंबरों को संचालित कर रहे हैं।

 सेवाराम सेन, कौशल गायकवाड़  ने इन मोबाइल नंबरों का सिम लेना और कभी भी उपयोग नहीं करना  बताया। कोमल टंडन मोबाइल नंबर ने बताया कि  उसने उक्त सिम डेढ वर्ष पूर्व प्राप्त किया था। एक माह चलाने के बाद सिम तोडक़र फेंक दिया । पुलिस ने जांच में पाया गया कि प्वाइंट आप सेल आईडी 43891995 दर्शन दीप जैन आगम टेलीकाम नवापारा के द्वारा सेवाराम सेन, कौशल गायकवाड़, कोमल टंडन एवं अन्य लोगों का पहचान एवं फोटो का छल कपट पूर्वक से उपयोग कर ऐसे 25 मोबाइल नंबरों को ईशू किया  था।  इस पर दर्शन दीप जैन के खिलाफ धारा 318(4) अपराध दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट