रायपुर
रायपुर, 30 नवंबर। जमीन की गाइड लाइन दरों में वृद्धि का दलीय विरोध जारी है। कांग्रेस के बाद आप पार्टी 2 दिसंबर को दोपहर 2 बजे अंबेडकर चौक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन करेगा । पार्टी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से करेगी।आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार झा का कहना है कि राज्य में सरकार बनाने के बाद भाजपा ने आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का झुनझूना पकड़ाया । राज्य सरकार ने कभी गाइडलाइन दरों में वृद्धि कर भूखंड मकान के दरों में बढ़ोतरी की, तो कहीं खुले प्लाट में कर लगाकर लूट को प्रोत्साहित किया। वर्तमान में आवास वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा गाइडलाइन दरों में बेतहाशा वृद्धि कर छत्तीसगढ़ की जनता के रोटी कपड़ा मकान पर हमला किया है।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, महामंत्री वदूद आलम, मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा, परमानंद जांगड़े, मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी, रायपुर जिला अध्यक्ष नवनीत नंदे, रायपुर महिला अध्यक्ष कलावती मार्को, नरेंद्र ठाकुर, संतोष कुशवाहा, आर एस ठाकुर, इमरान खान, सागर क्षीरसागर, आर एस ठाकुर, शिव शर्मा, आदि ने कहा कि इससे प्रदेश की जनता हलकान एवं परेशान है।


