रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर। जिला प्रशासन रायपुर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं आईडीवायएम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रोजेक्ट अंतरिक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (अहमदाबाद) के निदेशक डॉ. एन. एम. देसाई, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. डी. के. पटेल ,वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपक सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. देसाई ने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित नवीनतम शोध, तकनीक एवं करियर अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित साइंस मॉडल्स का अवलोकन करते हुए उनके नवाचार और कार्यकुशलता की प्रशंसा की।आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र आईडीवायएम फाउंडेशन के सह-संस्थापक रत्नेश मिश्रा के प्रेरक मार्गदर्शन से प्रोजेक्ट अंतरिक्ष जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई प्रेरणा दे रहे हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट अंतरिक्ष का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच विकसित करना है।


