रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर। उरला में एक गद्दा आलमारी बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। सरोरा के बजरंग नगर स्थित ईलाइट फर्नीचर, स्टील क्राफ्ट इंडस्ट्रीज और एक अन्य कूलर फैक्ट्री गुरुवार सुबह आग लग गई। यह आग पहले कूलर बनाने की फैक्ट्री में लगी। जहां चल रहे वेल्डिंग कार्य चल रहा था। इसकी चिंगारी फैक्ट्री में रखे खस को अपनी जद में लिया। और देखते ही देखते भयंकर आग में बदल गई।
आग इतनी तेजी से पास के दो और फैक्ट्रियों तक फैली गई। खुला इलाका होने और तेज हवा से आग इतनी तेजी से फैली कि भीतर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। सभी भीतर फंसे रहे ।इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इसमें तीन दमकल वाहन लगाए गए हैं। इन कर्मचारियों ने पहले फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दोपहर तक एक फैक्ट्री में आग बुझा लिए जाने की जानकारी दी गई है।
दूसरी ओर पचपेड़ी नाका इलाके में एक ई-बाइक में आग लग गई जो देखते ही देखते खाक हो गई। इस घटना की वजह से मेन रोड पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही।
फाफाडीह इलाके में एक पुराने लकड़ी के गोदाम में आग लग गई थी। गोदाम कर्ई वर्षों से बंद पड़ा है। जहां से आग की लपटें उठीं और भीषण रूप ले लिया था।
फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई।


