रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर। देवेंद्र नगर निवासी 33 वर्षीय सुमन (सोमा) प्रधान ने पति गौरव पटेल और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट, गहने छीनने तथा गर्भपात कराने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। पीडि़ता ने महिला थाना शिकायत दर्ज करने आवेदन दिया है।
सुमन ने बताया कि उसकी शादी 24 नवंबर 2022 को ग्राम बल्लारपुर, जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र्र निवासी गौरव पटेल से हुई थी। आरोप है कि विवाह के चार दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद उसकी मां ने मजबूरी में यह राशि ससुराल वालों को दी। इसके बाद भी ससुराल पक्ष दहेज में सामान नहीं लाई कहकर लगातार ताने, मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा, गाली-गलौज और मारपीट की गई। पीडि़ता का कहना है कि उसके सभी गहने जबरदस्ती छीन लिए गए। पति जबरन संबंध बनाकर वीडियो बनाने की कोशिश करता था। 2-2 दिन तक भूखा रखा गया ताकि गर्भ गिर जाए। फोन छीनकर बातचीत और स्वतंत्रता पर रोक लगाई गई। बार-बार गाली गलौज कर घर से निकालने की धमकी दी गई।
सुमन ने बताया कि बीमारी और ट्यूमर ऑपरेशन के समय में भी ससुराल पक्ष ने न तो मिलने आया और न ही साथ ले जाने की बात कही। बाद में पति की ओर से तलाक का नोटिस भेज दिया गया। इससे परेशान महिला ने पति, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


