रायपुर

बैंक कर्मी से ठगी, पार्सल डिलीवरी का मैसेज भेज खाता से उड़ाए 85 हजार
27-Nov-2025 7:19 PM
बैंक कर्मी से ठगी, पार्सल डिलीवरी का मैसेज भेज खाता से उड़ाए 85 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवम्बर। राजधानी रायपुर में एक महिला बैंककर्मी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। शंकर नगर सेक्टर-1 निवासी मोनालिसा पाटनी ने बताया कि उसे अज्ञात नंबर 7905797478 से पार्सल डिलीवरी के नाम से मैसेज आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 84,968.51 रुपये कट गए। घटना के बाद उसने  सिविल लाइन थाने धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोनालिसा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक सुंदर नगर शाखा में कार्यरत है। 5 नवंबर की रात 10.15 बजे उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। जिसमें पार्सल डिलीवरी का अंतिम मौका बताकर एक लिंक भेजा गया था। चूंकि उनका एक कोरियर आने वाला था, इसलिए उन्होंने दिए गए लिंक को खोलकर पेमेंट के लिए अपना क्रेडिट कार्ड विवरण दर्ज किया।

लिंक खोलते ही उनका मोबाइल फोन हैंग हो गया। कुछ मिनट बाद रात 10.21 बजे उनके मोबाइल पर 84,968.51 रुपये डेबिट होने का मैसेज आया। इसके बाद लगातार ओटीपी आने लगे, जिसमें स््यङ्घ ञ्जक्र्रङ्कश्वरु ढ्ढहृष्ठह्रज्ज् के नाम से अमाउंट का ट्रांजैक्शन दिखाई दे रहा था। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। उसने ने तुरंत एचडीएफसी बैंक के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर अपना खाता, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग ब्लॉक करवाया। उन्होंने डायल 1930 साइबर हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पीडि़ता ने 26 नवंबर को सिविल लाइन थाना पहुंचकर अज्ञात नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 318-4 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट