रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर। दस दिन पहले एम्स के लिपिक को पुराने शातिर लूटेरे ने लूटा था। आरोपी रतन उर्फ राज महानंद पहले भी ऐसे ही मामलों में जेल जा चुका था। लूट के शिकार युवक ने आरोपी की एक नकली आंख देखी थी। इसी पहचान ने आरोपी को पकड़वाने में मदद की।
सेमरिया निवासी नरेन्द्र ठाकुर ने अपने साथ हुई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया था। आजाद चौक पुलिस के अनुसार मेंनरेंद्र एम्स अस्पताल रायपुर में क्लर्क है। वह 17 नवंबर की शाम 06.00 बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर सेमरिया जा रहा था । राजुकमार कालेज के सामने किसी काम से रूका था। इसी दौरान एक अज्ञात लडका नरेंद्र के पास आकर उसे आगे तक छो?ने हेतु कहा। इस पर नरेंद्र उसे अपनी बाइक के पीछे में बैठाकर पुरानी शराब भठठी आश्रम तिराहा के पास में छो?ा। बाइक से उतरते ही उस लडक़े ने बाइक की चाबी निकाल कर अपने पास रख लिया। और गाली गलौच करते हुए अपने पास रखे चाकू को दिखा नरेंद्र से जेब में रखे नगदी रकम को लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने धारा 296, 351(2), 304(2) दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसमें पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के साथ मुखबिर भी लगाया। इनसे मिली जानकारी पर
आरोपी की पहचान रतन उर्फ राज महानंद 20 राम कुंड उडय़िा बस्ती के रूप में हुई । उसे पकड़ कर नगदी रकम जप्त की गई ।


