रायपुर

आईएएस संतोष वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग
27-Nov-2025 6:40 PM
आईएएस संतोष वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग

रायपुर, 27 नवम्बर। मैथिल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं  विजय कुमार झा ने मध्य प्रदेश के अजाक्स संगठन के नेता आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। श्री झा ने कहा है कि समता के आंगन में विषमता के बीज बोने वालों को माफ नहीं करना चाहिए। मैथिल ब्राह्मण समाज ने इस पर कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन पर छत्तीसगढ़ विप्र समाज का समर्थन किया है। मैथिल ब्राह्मण सभा के सचिव पंकज भावेश झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, वरिष्ठ सदस्य डॉ रमेन्द्र नाथ मिश्र, संजीव ठाकुर, आदित्य झा, मनीष झा, नितिन झा, डॉ पूर्ण प्रकाश झा, रजत झा सुप्रभ झा, निखिल झा,अजय ठाकुर, बृजेश ठाकुर, आदि ने तत्काल संतोष वर्मा के गिरफ्तारी की मांग करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नीति को इस घटना में भी लागू करने की मांग की है।

समग्र ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भावेश शुक्ला पराशर ने भी संतोष वर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ब्राह्मण समाज को समर्थन किया है।


अन्य पोस्ट