रायपुर

अवैध कट्टा-कारतूस के साथ यूपी से आया, गिरफ्तार
27-Nov-2025 6:38 PM
अवैध कट्टा-कारतूस के साथ यूपी से आया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवम्बर। खमतराई इलाके में कट्टा और जिंदाकारतूस के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कट्टा और कारतूस जब्त कर आम्र्स एक्ट 25 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी  पूर्व में भी गैर इरादतन हत्या का प्रयास, लूट के प्रकरण व थाना विधान सभा मे नकबजनी के प्रकरण में जेल जा चुका।

खमतराई पुलिस को गुरूवार को मुखबीर से सूचना मिली, कि रिलायंस पेट्रोल पंप, गोंदवारा के पास एक व्यक्ति अपने पास बंदुक छिपाकर घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान , हुलिए के आरोपी को पकड़ा। पूछताछ उसने अपना नाम मोहित शाह निवासी महाराजपुर थाना बलिया यूपी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा एवं 2  जिंदा कारतुस जब्त कर धारा 25, आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट