रायपुर

ढाई महीने बाद कल आ रहे पायलट धमतरी-कांकेर-बस्तर जाएंगे
25-Nov-2025 6:55 PM
ढाई महीने बाद कल आ रहे पायलट धमतरी-कांकेर-बस्तर जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 नवंबर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर कल रायपुर आ रहे हैं। सचिन करीब ढाई महीने बाद आज रहे हैं।

पिछली बार वह 16 सितंबर को आए थे। इस बार वे कल धमतरी में संविधान बचाओ सभा करने के बाद कांकेर में  एस?आईआर अभियान में बीएलए की तैयारी की समीक्षा करेंगे। जगदलपुर में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को वहां भी समीक्षा बैठक करने के बाद रायपुर आकर नियमित विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।


अन्य पोस्ट