रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अक्टूबर। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए शहर जिला भाजपा के नेताओं ने रणनीति बनाई है। इस कड़ी में शहर से 20 हजार लोगों को जुटाने का टारगेट दिया गया है। नवा रायपुर के राज्योत्सव सभा स्थल श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग और व्यापार परिसर में 80 सेक्टर बनाए गए हैं।
बताया गया कि शहर से ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए जोर दिया गया है। सभी विधायकों, और मेयर के साथ ही रायपुर शहर के निगम-मंडलों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री पवन साय ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा ने कहा हम सभी कार्यकर्ताओं को इस आयोजन की सफलता का एक माध्यम बनना है।
पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण करके अटल जी ने हमें एक नई पहचान दी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए हर प्रकार की सहायता कर रहे है।
उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि हम सभी अधिक से अधिक लोग शामिल होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन करेंगे।
जिलाध्यक्ष रायपुर शहर रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि जगह-जगह उनका विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
बैठक में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने, रूप नारायण सिंहा, नंद कुमार साहू, लोकेश कावडिय़ा, सुभाष तिवारी, अमरजीत छाबड़ा, शशांक शर्मा, मोना सेन, मोहन एंटी, अंजय शुक्ला, नलिनीश ठोकने, रामकृष्ण धीवर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिला महामंत्री अमित मैशेरी, गुंजन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली, तुषार चोपड़ा, रोहित द्विवेदी रायपुर के सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


