रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित प्रबल चक्रवात मोंथा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है । हालांकि आज गति कुछ कमजोर हुई है ?। कल गति 18 किमी थी।
इसके लगातार उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कालिंगपटनम के बीच काकनाड़ा के पास आज शाम को अथवा रात्रि में तट को पार करने की संभावना है। तट पार करते समय चक्रवात के हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तथा बीच-बीच में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की चलने की सम्भावना है ।
इसके असर से प्रदेश में कल 29 अक्टूबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे ?और एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
इस तूफान का असर राजधानी और आसपास भी देखा जा रहा है। सोमवार रात से बादलों के साथ ठंडी हवाएं चलने लगी थी। और मंगलवार सुबह से राजधानी के क?ई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इनमें भाठागांव, रायपुरा, लाखेनगर, पुरानी बस्ती , टिकरापारा,जयस्तंभ चौक, पंडरी मोवा से लगे बड़े इलाके में हुई बारिश ने सडक़ को भिगो दिया। उसके बाद
आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। बारिश का यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।
तूफान ने तिरूपति एक्सप्रेस का समय बदला, 7 घंटे देर से छूटेगी
चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण दक्षिण मध्य रेलवे ने अपने यहां से शुरू और गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को या तो रद्द किया है समय बदला है। इनमें छत्तीसगढ़ से चलने वाली 17481 बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन आज 28 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय 15.35 बजे के स्थान पर बिलासपुर स्टेशन से 22.35 बजे रवाना होगी । इस गाड़ी को लगभग 7 घंटे री शेड्यूल किया गया है।


