रायपुर
दूसरी बैठक नवंबर दिसंबर में संभावित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर। राज्य वन विभाग को इस वर्ष 4 प्रमोटी आईएफएस अधिकारी और मिल सकते हैं। इसके लिए पहली डीपीसी 3 नवंबर को और दूसरी दिसंबर में होगी।
सूत्रों के मुताबिक यूपीएससी ने तीन नवंबर को डीपीसी की बैठक बुलाई है। इसमें मुख्य सचिव विकास शील, एसीएस वन ऋचा शर्मा, पीसीसीएफ श्रीनिवास राव और वन सचिव शामिल होंगे। इसमें राज्य वन सेवा की वरिष्ठ अधिकारी निर्मला खेस को आईएफएस अवार्ड पर मुहर लग सकती है। निर्मला का मामला बीते छह माह से केंद्र में लंबित है। पिछली बैठक में डीपीसी से क्लीयर होने के बाद यूपीएससी ने कुछ स्पष्टीकरण चाहा था। इसके तहत ही यह बैठक बुलाई गई है। निर्मला को प्रमोटी संवर्ग से रिटायर हुए आईएफएस बीएस ठाकुर के रिक्त पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इसमें निर्मला ही पात्र बताईं गईं हैं।
वहीं इस वर्ष रावसे से आईएफएस के तीन पदों पर अवार्ड होना है। ये पद केआर बढ़?ई,प्रभात मिश्रा और एक अन्य अफसर की सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए हैं। इनके लिए निर्मला के बाद वाले अफसर पात्र होंगे। वैसे विभाग सात माह बाद भी रावसे अफसरों की ग्रेडेशन लिस्ट जारी नहीं कर सका है। इसलिए पात्रों के नामों को लेकर न तो अरण्य भवन न मंत्रालय के अधिकारी जानकारी दे पा रहे हैं। इन पदों के लिए डीपीसी नवंबर अंत या दिसंबर में संभावित है। इसके बाद राज्य को कुल 4 आईएफएस अधिकारी मिलेंगे। वहीं 2024 बैच के सीधी भर्ती के न?ए अफसर भी मिलने जा रहें हैं। केन्द्रीय वन विभाग ने अब तक न तो अलाटेड अफसरों की संख्या न ही नाम जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ को हर वर्ष औसतन 4-5 अफसर मिलते रहे हैं। राज्य का आईएफएस कैडर 162 पदों का है जिनमें से 130 से अधिक अफसर कार्यरत हैं।


