रायपुर
मंदिर हसौद कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। त्योहारी सिजन में ये गिरोह सूने मकानों का अपना निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला मंदिर हसौद और कोतवाली इलाके से चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों ने मकानों का ताला तोडक़र एक लाख से अधिक के नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया है।
पहली घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के चंदखुरी फार्म स्थित अंरिहंत पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले घनश्याम वर्मा के मकान की है। घनश्याम वर्मा ने पुलिस को बताया कि वे 21 अक्टूबर को परिवार सहित दीवाली मनाने अपने गृहग्राम कुण्डा (टेकारी) गए थे। 24 अक्टूबर की रात वे दीया जलाकर वापस गए थे, उस समय सब कुछ सही था। अगले दिन 25 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि मकान का दरवाजा खुला है। जब वे पहुंचे तो पाया कि मुख्य दरवाजे और आलमारी के ताले टूटा हुआ था। घर के अंदर सामान बिखरा था और आलमारी से 5 जोड़ी चांदी के पायल कीमत 24,500, चांदी की चूड़ी 1,500 और 4,000 नगद, कुल मिलाकर 30,000 की चोरी हुई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित ब्लॉक-एच-3 मकान नंबर 33 की है, जहाँ गणेश कुमार धु्रव के सुने मकान में चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने घर और आलमारी के ताले तोडक़र वहां से 30,000 नगद और 50,000 के जेवर, कुल 80,000 का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(3), 305 के तहत अपराध दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।


