रायपुर
8 हजार भवनों में डले जनगणना नंबर, अब प्रगणक नियुक्त होंगे
25-Oct-2025 6:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 अक्टूबर। प्री जनगणना के लिए वार्ड 52 स्थित सभी लगभग 8000 भवनों में भवन संख्या डालने का कार्य पूरा कर लिया गया है । और वर्तमान में प्रत्येक 180 से 200 जनगणना भवनों में एक प्रगणक ब्लाक तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। आज जनगणना निदेशालय के अधिकारी प्रदीप साव, हीरेन्द्र सिंहा दीपक कुशवाहा ने कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, नोडल अधिकारी सहायक अभियंता योगेश यदु, सहायक नोडल अधिकारी जोन सहायक राजस्व अधिकारी गौरीशंकर साहू ने उन्हें विस्तृत विवरण दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


